General Category

?

?
बात महारानी की चल रही है तो उनकी दादी क्वीन विक्टोरिया के बारे में भी बात कर लेते हैं, विक्टोरिया को भारत से खासा लगाव था अपने सिल्वर जुबली के दौरान अपने साथ आगरा के एक गबरू जवान को भी ले गई थी नाम था अब्दुल, जिसे उन्होंने बेटे की तरह रखा। कहते हैं अब्दुल को क्वीन के बीच बॉन्डिंग ऐसी थी सारी कि रॉयल फैमली अब्दुल को दुश्मन की नज़र से देखती थी महारानी ने अब्दुल को अपना मुंशी नियुक्त किया था उन्होंने अब्दुल के लिए सारे रॉयल प्रोटोकॉल तोड़ दिये थे जिस कारण रॉयल फैमली में मन मुटाव पैदा हो गए थे। ऐसे घटनाक्रमों के चलते अब्दुल वापस आगरा आ गए उन्हे महारानी की और से जागीर भी दी गई थीं महारानी उन्हे कभी विदा करना नहीं चाहती थीं , अब्दुल से उन्होनें उर्दू ज़बान भी सीखी थी इस टॉपिक पर हॉलीवुड में Victoria and Abdul नाम से फिल्म भी बनी है जो की बहुत ज़बरदस्त है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0