Architectural ruins

GANDHARI TALAAB,KILA PARIKSHITGARH,MEERUT

गांधारी तालाब, किला-परीक्षितगढ़,मेरठ. "तालाब" जिसे गांधारी का स्नान स्थल माना जाता है। यह स्थान गांधारी तालाब से जुड़ी श्रद्धा की वजह से काफी मशहूर है। देश विदेश से श्रद्धालु यहाँ पर आते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह तालब गांधारी ने बनवाया था । यह मानव निर्मित तालाब आयताकार है तथा इसके चारो ओर पानी में उतरने के लिए सीढियाँ हैं। यहाँ पर कुछ प्राचीन मंदिर भी मौजूद हैं । यहाँ पर एक सुरंग बनी हुई हैं जिसको बताया जाता हैं की ये हस्तिनापुर तक जाती थी ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
1
angry
0
sad
2
wow
0