Architectural ruins

MAHAL TALA,GANGOH,SAHARANPUR महल तला,गंगोह,सहारनपुर .

महल तला,गंगोह,सहारनपुर . राजा गंग द्वारा बसाया गया गंगोह अपने आप में इतिहास समेटे हुए है। आसपास के क्षेत्र में भी शताब्दियों पुराना इतिहास छिपा पड़ा है। गंगोह में महाराजा गंग के महल की निशानी महज एक दरवाजा आज भी मौजूद है। गंगोह के मुख्य स्थलों की यदि खुदाई हो तो बहुत पुराने इतिहास का पता लग सकता है। 1978 में सर्राफा बाजार में खुदाई के दौरान हजारों साल पुरानी मूर्तियां निकली थी। नगर की पहचान रशीद अहमद गंगोही के नगर के रूप में भी होती है। जिन्होंने जहां दारूल उलूम देवबंद की स्थापना में अपनी भूमिका अदा की वहीं स्वतंत्रता आंदोलन का भी हिस्सा बने।



Google Location

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
1