Architectural ruins

RAJA NAIN SINGH GURJAR’S SATI TEMPLE,KILAPARIKSHITGARH

राजा नैन सिंह गुर्जर की सती का मंदिर, किला परीक्षितगढ़ . राजा नैन सिंह नागर को परीक्षितगढ़ के राजा नैन सिंह गुर्जर के नाम से भी जाना जाता है, जो 18 वीं सदी में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले के एक उल्लेखनीय गुर्जर राजा थे। वे तीन शक्तिशाली गुर्जर राजाओं में से एक थे उस समय, लन्ढौरा के राजा राम दयाल सिंह गुर्जर और दादरी के राव अजीत सिंह गुर्जर । किला परीक्षितगढ़ को राजा नैन सिंह ने 18 वीं शताब्दी में बहाल किया था। किले को 1857 में ध्वस्त कर दिया गया था, जिसका इस्तेमाल पुलिस स्टेशन के रूप में किया जाता था। जिस गुर्जर राजा नैन सिंह ने पूरे किला परीक्षितगढ़ के महाभारत कालीन तीर्थों का जीर्णोद्धार करवाया था आज उसकी प्रतिमा और जहाँ उसकी रानी सती हुई थी वो जगह अपनी किसमत पर आंसू बहा रही हैं प्रतिमा की तलवार टूटी पड़ी हैं और रानी सती का स्मारक भी जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ा हैं ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0