Architectural ruins

भूल भुलैया,लखनौती,सहारनपुर.

भूल भुलैया,लखनौती,सहारनपुर. यह स्थान मुग़ल क़ालीन भूल भुलैया है । यह लखनौती की पूर्व दिशा में स्थित है । पहले इस भूलभुलैया में एक कुआँ था पर वक़्त की मार के कारण वह कुआं अब बंद हो गया है ।यह स्थान लखनौती से दो किलोमीटर की दूरी पर शकरपुर में स्थित है । पहले यह इलाक़े की सुंदर इमारतों में से एक थी । पहले यह इमारत 2 भागों में विभाजित थी । किंतु वक़्त की मार के कारण यह इमारत अब खंडर बन गई है ।पहले इसमें ऊपर इमारत में जाने के लिए अंदर ही अंदर चार सीढ़ीदार रास्ते थे किन्तु अब वह भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं अब इस इमारत का केवल एक ही भाग शेष बचा है ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0