Famous Personalities

200 साल पुराना वह पेड़ जहाँ से सब जगह फैला दशहरी आम.

200 साल पुराना वह पेड़ जहाँ से सब जगह फैला दशहरी आम. अभी बरसात के सुहाने मौसम में भी सड़क किनारे लगी किसी फलों की दुकान में आपको आम के दीवानों की भीड़ दूर से ही दिख जाएगी। ऐसा कौन ही व्यक्ति होगा जो मैंगो लवर न हो। गर्मियों का मौसम आते ही सभी को स्वाद में मीठास भरने वाले फलों के राजा की याद आ ही जाती है। फिर तो लोग बाकि सब काम भुल आम का स्वाद लेने बागों की तरफ गाड़ी मौड़ लेते हैं। पूरे भारत में फलों के राजा ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। आम हर भारतीय संस्कृति व भोजन के लिए अहम भूमिका निभाता है। सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि स्वास्थय में भी इसका कोई तोड़ नहीं है। भारत के साथ ही दुनिया के और भी देशों में आम की अलग-अलग किस्में मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 1500 से भी ज्यादा किस्में हैं। इन आमों का रंग और स्वाद दोनों ही आपको अलग ही दिखेगा। दक्षिण भारत में आम की कई सारी वैराइटी होती है। तो वहीं महाराष्ट्र से लेकर उत्तर भारत में चौसा, लंगड़ा जैसे मशहूर आम मिलते हैं। हाल ही में ग्राम फीना बिजनौर के रहने वाले ईं. हेमंत कुमार ने अपने फेसबुक वॉल पर लखनऊ से कुछ दूरी पर बसे दशहरी गाँव के ‘मदर ट्री’ के साथ ली अपनी एक तस्वीर साझा की है। जी हाँ, यह वही 200 साल पुराना आम का पेड़ है जिसके रसीले फल को ‘दशहरी’ नाम मिला। उस पोस्ट को पढ़ने के बाद Studio Dharma की टीम को इस मदर ट्री बारे में और जानने के लिए उत्सुकता हुई और सोचा कि क्यों न यह ऐतिहासिक जानकारी आपके साथ भी बाँट ली जाए। ई. हेमंत कुमार किसी काम के सिलसिले में लखनऊ गए हुए थे। काम पूरा होने के बाद उन्होंने सोचा कि इस शहर के ऐतिहासिक ‘मदर ट्री’ को देखा जाए। उनके द्वारा ली गईं तस्वीरों और नई जानकारी का लुत्फ पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक रहने वाले लोगों ने भी उठाया है। इस पोस्ट में हेमंत कुमार ने लिखा है – “इस समय दशहरी आम अपने चरम पर है। यह आम की सबसे अधिक प्रसिद्ध प्रजातियों में से एक है परन्तु इसकी खोज लगभग दौ सौ साल पहले ही हुई थी। जबकि आम की अनेक प्रजाति हजारों वर्ष से जानी पहचानी जाती हैं। दशहरी इतना लोकप्रिय हो चुका है कि अनेक लोग दशहरी को ही आम का पर्याय सा मनाते है।“ “दशहरी आम की सबसे पहले पहचान मिली लखनऊ के काकोरी तहसील के पास स्थित दशहरी गांव में। और इसीलिए ही उस क्षेत्र में लगे आम के एक किस्म का नाम दशहरी पड़ गया। शायद, आपको दशहरी आम से जुड़े और भी कुछ किस्से-कहानी सुनने को मिलते होंगे।“ हेमंत आगे लिखते हैं, “एक बार यहाँ से आम का बेहद शौकीन एक स्थानीय रसूखदार गुजर रहा था। वक्त दोपहर का था। तपती धूप से बचने व थोड़ी देर आराम करने के लिए वह सड़क किनारे एक आम के बाग में रुक गया। पेड़ों पर लगे पके हुए आम टपक रहे थे। उसने यूँ ही एक पेड़ के नीचे टपका हुआ आम उठाकर खाना शुरू किया।“ “उसे इसका स्वाद एकदम नया और अच्छा लगा। उसने उस पेड़ पर लगे कुछ आम और खाए। सब लाजवाब लगे। उसकी परखी नजर इसको आम की सर्वथा नई प्रजाति मानते हुए दशहरी आम का नाम दे दिया क्योंकि यह जिस गांव के पास था उसका नाम दशहरी था। यही नहीं, जिस पेड़ का आम उसने खाया था उसी की कलम के द्वारा अनेक पौध तैयार कर नया बाग अपने यहाँ लगवा दिया। नए बाग के आम अन्य लोगों को भी खूब भाए और इस प्रजाति का नाम चल निकला।“ हेमंत ने अपने इस खुबसूरत अनुभव के बारे में हमें आगे बताया कि आम के शौकीन लोग कलम द्वारा इस पेड़ का प्रतिरूप बनाने के लिए इसकी पतली शाखा तोड़ तोड़ कर ले जाने लगे। एक समय मूल पेड़ पर शाखाएं भी न बची। इन परिस्थितियों में इस पेड़ को सुरक्षित संरक्षित करना पड़ा। एक किवदंती के अनुसार यहां आम की मंडी लगती थी। व्यापारी बाजार के बचे-खुचे आम पास ही में एक ढेर पर फैंक देते थे। ऐसे ही किसी ढेर से खुद जमकर विकसि हुआ था दशहरी का मदर ट्री। Studio Dharma Owner Nikhil Jain से बात करते हुए बताया कि लखनऊ के काकोरी तहसील में मौजूद दशहरी गाँव के इस 200 साल पुराने पेड़ को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। वह इस ऐतिहासिक दशहरी पेड़ के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। इसी पेड़ के आम की गुठली से अन्य जगह पौधारोपण किया गया है। ऐसे करते हुए तमाम जगहों पर दशहरी आम के पेड़ों का फैलाव किया गया। इसलिए इस पेड़ को "मदर ऑफ ट्री" कहा जाता है। उन्होंने बताया, इस वृक्ष को देखने का शौक़ उन्हें काफी दिनों से चढ़ा था, लेकिन अवसर मिला फरवरी माह में। उनके साथ थे सहभागी यतेंद्र कुमार देवरा जो कि जनपद बिजनौर से आम की पौध लेने मलिहाबाद (लखनऊ) आए थे। वे दो लोग पूछते-पूछते दशहरी गांव पहुंचे और इस ऐतिहासिक वृक्ष को देखा। लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में एक के बाद एक आम के बड़े बड़े बगीचे हैं। इन्हें पैदल चलकर पार करना शुरू करें तो पैर थक जाएं पर बाग न खत्म हों। मलिहाबाद, काकोरी, बेहरू, नरसा, टिकारा, बयारी, बदौरा, कहला, जिन्दौर, रामपुर के सम्मिलित लगभग 150 वर्ग किलोमीटर में ही आम के लगभग पच्चीस तीस हजार पेड़ हैं। आम के दीवानों की गिनती तो न आप गिन पाएँगे और न हम। लेकिन ध्यान रखिए स्वास्थय में हानि न पहुंचे। बाकि कभी मौका मिले नवाबों के शहर लखनऊ जाने का तो इस ‘मदर ट्री’ के साथ एक फोटो भी खिंचवा लीजिएगा। The 200 year old tree from where Dussehri mangoes spread everywhere. In the delightful weather of the monsoon, even from afar, you will spot a crowd of mango lovers at a fruit shop on the roadside. Who wouldn't be a mango lover? As soon as the summer season arrives, everyone is reminded of the king of fruits, which fills the taste buds with sweetness. People forget about everything else and turn their vehicles towards the orchards just to savor the taste of mangoes. The Mango King has established his shops all over India. Mango plays a significant role in Indian culture and cuisine. It not only delights the taste buds but also offers various health benefits. Apart from India, mangoes are found in different varieties in many other countries as well. However, did you know that India alone has more than 1500 different varieties of mangoes? The color and taste of these mangoes will be unique to each variety. South India is known for its many varieties of mangoes, while Maharashtra and northern India are famous for mangoes like Chausa and Langra. Recently, E. Hemant Kumar, a resident of Gram Feena in Bijnor, shared a picture on his Facebook wall with the "Mother Tree" of the Dasheri village located a short distance from Lucknow. Yes, it is the same 200-year-old mango tree that gives the delicious Dasheri mangoes. After reading his post, the team at Studio Dharma became curious and thought of sharing this historical information with you as well. Hemant Kumar had gone to Lucknow for some work, and after completing it, he decided to visit the historical "Mother Tree" of Dasheri in the city. The pictures and new information captured by him have fascinated people from western Uttar Pradesh to Delhi. In this post, Hemant Kumar writes, "Currently, Dasheri mango is at its peak. It is one of the most famous varieties of mangoes, but its discovery happened almost 200 years ago. While many varieties of mangoes have been known for thousands of years, Dasheri became so popular that many people consider it synonymous with mango." "The first identification of Dasheri mango was made in Dasheri village near Kakori tehsil in Lucknow. That is why a particular variety of mango in that region was named Dasheri. Perhaps you have heard more stories related to Dasheri mangoes." Hemant continues, "Once, a mango enthusiast was passing by a mango orchard on the roadside to escape the scorching sun and take some rest. Ripe mangoes were dripping from the trees. He picked a fallen mango under one tree and started eating it." "He found the taste to be extraordinary and delicious. He believed that this was an entirely new variety of mango and named it Dasheri, after the village nearby. Not only that, he used the seeds from the mango he ate to graft and create several new mango trees in his own orchard. The mangoes from the new orchard also delighted others, and the name of this variety spread." Hemant shares his beautiful experience and mentions that mango enthusiasts started grafting this tree's branches to create replicas of this tree. At one point, there were no branches left on the original tree. To protect it, steps had to be taken. According to a legend, there used to be a mango market here. Traders would throw the remaining mangoes on a heap. From one such heap, the Dasheri Mother Tree emerged and flourished. Talking to Studio Dharma owner Nikhil Jain, it was revealed that people from all over India and abroad visit the 200-year-old tree in Dasheri village in Kakori tehsil of Lucknow. They take photos with this historical tree. The seeds from the mangoes of this tree have been used to plant other saplings in various places, resulting in the spread of Dasheri mango trees. That is why it is called the "Mother of Trees." He mentioned that in the Malihabad area of Lucknow, there are numerous large mango orchards. If you start walking through them, you won't reach the end as the gardens seem never-ending. In the combined area of Malihabad, Kakori, Behru, Narsa, Tikara, Bayari, Badoura, Kahla, Jindaur, and Rampur, there are approximately 25-30 thousand mango trees. Counting the mango lovers is impossible for both you and me. However, remember to take care of your health. If you ever get a chance to visit Lucknow, the city of Nawabs, don't forget to take a photo with this "Mother Tree." photography

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0