CHATTA ANANTRAM GUJRI BAZAR MEERUT छत्ता अनन्तराम,गुदरी बाज़ार,मेरठ.
छत्ता अनन्तराम,गुदरी बाज़ार,मेरठ. यहाँ मौजूद है 16वीं सदी का श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर यह मंदिर है 1857 की क्रांति का गवाह यही नाना धुंधूपंत साहब ने सहियोगी अजीमुल्ला खाँ से की थी मुलाकात यहीं पर क्रांति की तैयारियों का निरीक्षण करने आए थे नाना साहब यहीं पर शिवालय के पुजारी श्री हरिदास जी ने क्रांति की योजना का प्रचार किया था अंग्रेजों ने पंडित हरिदास जी को इस मंदिर परिसर में ही पेड़ पर लटकाकर फाँसी दे दी थी Google location
Google Location
What's Your Reaction?






