SHRI DIGAMBAR JAIN TEMPLE,BEHSUMA श्री दिगम्बर जैन मंदिर बहसूमा,मेरठ.
श्री दिगम्बर जैन मंदिर बहसूमा,मेरठ. यहाँ विराजमान भगवान चंद्रप्रभु की खडागासन प्रतिमा को चतुर्थ काल का माना जाता है। यह मन्दिर जैन धर्म के अनुयायियों का एक पवित्र स्थान है। यह मंदिर इतना विशाल नहीं है किन्तु बहुत खूबसूरत है।इस मन्दिर का इतिहास तो नही प्राप्त हो पाता है क्यों की बहसूमा में अब केवल एक ही जैन परिवार शेष बचा हैं किन्तु यह मंदिर 250-300 वर्ष पुराना प्रतीत होता है। यह मंदिर वास्तव में अच्छा शांतिपूर्ण और टिपिकल पारंपरिक जैन मंदिर हैं ,जैन वास्तुकला का अच्छा उदाहरण हैं यह जिन मंदिर। Digambar Jain Mandir Behsuma
Google Location
What's Your Reaction?






