Religious Marvels

दुर्गा मंदिर,काशी, वाराणसी,बनारस.

दुर्गा मंदिर,काशी, वाराणसी,बनारस. काशी में महादेव ही नहीं माता दुर्गा भी करती हैं वास, जानिए वाराणसी के दुर्गा देवी मंदिर की कहानी कहते हैं काशी महादेव की नगरी है जहां स्वम: महादेव वास करते हैं लेकिन कई लोग इस बात को नहीं जानते कि काशी में महादेव ही नहीं माता दुर्गा का भी वास है। बनारस में माता दुर्गा का शक्ति पीठ है। Durga Temple Varanasi: बनारस यानी वाराणसी वैसे तो देव आदि देव महादेव की नगरी के रूप में दुनिया भर में जाना जाता है। लेकिन वो कहते हैं ना कि शिव के बिना शक्ति और शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं इसलिए वाराणसी में माता दुर्गा भी वास करती हैं। वाराणसी में जहां एक तरह काशी विश्वनाथ मंदिर है वहीं दूसरी तरफ दुर्गामंदिर है जहां माता दुर्गा की स्वमभू प्रतिमा है। वाराणसी के इस दुर्गा मंदिर को 18वीं शताब्दी में एक बंगाली महारानी द्वारा बनाया गया था। मंदिर के दाहिनी ओर दुर्गाकुंड के नाम से जाना जानेवाला एक आकर्षक तालाब है जो वास्तव में मंदिर की सुंदरता को बढ़ाता है। तालाब के चारों तरफ पत्थर की सीढ़ियाँ हैं और साथ ही तालाब के हर कोने पर घड़ी के खंभे हैं। कहा जाता हैकि मंदिर में मौजूद देवी दुर्गाकी मूर्ति मानव निर्मित नहीं है ब्लकि यह मंदिर में अपने आप प्रकट हुई थी। लाखों भक्त नवरात्रि और अन्य शुभ अवसरों पर दुर्गा मंदिर आते हैं और देवी दुर्गा से उनकी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करते हैं। कुछ भक्त मंदिर की इमारत के चारों ओर चक्कर लगाते हैं। ऐसा माना जाता है कि दुर्गामाता वाराणसी की हमेशा मुसीबतों से रक्षा करती हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0