Religious Marvels

श्री काशी करवट मंदिर की कहानी, जहां ना आरती होती है ना घंटी बजती है,काशी,बनारस,वाराणसी.

श्री काशी करवट मंदिर की कहानी, जहां ना आरती होती है ना घंटी बजती है,काशी,बनारस,वाराणसी. बनारस में एक मंदिर है, जो इसलिए फेमस है क्योंकि वहां ना पूजा होती है और ना ही वहां घंटी बजती है. इसके अलावा उस मंदिर की बनावट भी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. बनारस की पहचान यहां के घाट और मंदिरों की वजह से है. काशी विश्वनाथ समेत यहां कई ऐसे मंदिर हैं, जो किसी ना किसी कारण से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे ही बनारस में एक मंदिर में है, वो भव्य आरती के लिए नहीं, बल्कि आरती ना होने की वजह से विख्यात है. यहां ना तो पूजा होती है और ना ही घंटी बजती है. इसके अलावा यह मंदिर पानी में डूबे रहने और झूके होने की वजह से भी आकर्षण का केंद्र है. ऐसे में जानते हैं कि बनारस में यह मंदिर कहां है और किस कारण से यह पूजा नहीं की जाती है. इसके अलावा जानते हैं कि इस मंदिर की बनावट में ऐसा क्या खास है कि इसकी तुलना दुनिया के अजूबों से किया जाता है. तो जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी खास बातें, जिनके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे… कहां है ये मंदिर? बनारस का ये मंदिर मणिकर्णिका घाट के पास दत्तात्रेय घाट पर है. यह मंदिर गंगा नदी के किनारे पर है और साल में जब भी गंगा नदी का जल स्तर ज्यादा होता है तो यह मंदिर पानी में डूब जाता है. अब सवाल ये है कि आखिर इस मंदिर में पूजा-अर्चना क्यों नहीं होती है. इसे लेकर कई तरह की कहानियां है. वैसे माना जाता है कि कुछ श्राप की वजह से यहां कोई पूजा नहीं करता है और यह मंदिर पानी में डूबा रहता है, इस वजह से भी यहां पूजा नहीं हो पाती है. पीसा की मीनार की तरह झुका है मंदिर कहा जाता है कि यह मंदिर 300 साल पुराना है और यह मंदिर पीसा की मीनार की तरह झुका हुआ है. आप देखकर ही पता लगा सकते हैं कि मंदिर कितना झुका हुआ है. यह मंदिर सैकड़ों साल से एक तरफ 9 डिग्री झुका हुआ है जबकी पीसा की मीनार केवल 5.5 डिग्री तक ही झुकी है. कई बार तो गंगा का स्तर थोड़ा ज्यादा हो जाता है तो पानी इसके शिखर तक पहुंच जाता है. मंदिर में मिट्टी जमा हो जाती है और कई सालों से पानी की मार झेल रहा मंदिर अभी भी वैसे ही खड़ा है और झुका हुआ है. मंदिर को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. यहां के लोग इसे काशी करवट भी कहते हैं. इस मंदिर की खास बात ये है कि यह मंदिर इतना झुका होने के बाद और कई महीनों तक पानी में डूबे रहने के बाद भी वैसे ही खड़ा है. इससे बनने की कहानी को लेकर कहा जाता है कि ये मंदिर 15 शताब्दी में बनाया गया था. ‘भारतीय पुरातत्व विभाग’ के मुताबिक़, इस मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था, जबकि रेवेन्यू रिकॉर्ड के मुताबिक़, सन 1857 में ‘अमेठी के राज परिवार’ ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था. इस को देखने कई पर्यटक आते हैं. अगर यह कहा जाए कि काशी में सबसे अधिक किस मंदिर की फोटोग्राफी होती है तो वह यही मंदिर है। मंदिर से जुड़ी अनोखी कहानी स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्याबाई होलकर ने करवाया था. ऐसा कहा जाता है कि उनकी एक दासी रत्ना बाई ने मणिकर्णिका घाट के सामने शिव मंदिर बनवाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद निर्माण के लिए उसने अहिल्या बाई से पैसे उधार लिए थे. अहिल्या बाई मंदिर देख प्रसन्न थीं, लेकिन उन्होंने रत्ना बाई से कहा था कि वह इस मंदिर को अपना नाम न दे, लेकिन दासी ने उनकी बात नहीं मानी और मंदिर का नाम रत्नेश्वर महादेव रखा. इस पर अहिल्या बाई नाराज हो गईं और श्राप दिया कि इस मंदिर में बहुत कम ही दर्शन-पूजन हो पाएगी. इस मंदिर को लेकर कई दंत कथाएं प्रचलित हैं. स्थानीय लोग इसे काशी करवट कहते हैं. वहीं कई लोग इस मंदिर को मातृऋण मंदिर भी कहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि किसी ने अपनी मां के ऋण से उऋण होने के लिए इस मंदिर का निर्माण कराया, लेकिन यह मंदिर टेढ़ा हो गया. ऐसे में कहा गया कि मां के ऋण से उऋण नहीं हुआ जा सकता है. Story of Shri Kashi Karwat Temple, where neither Aarti takes place nor bell rings, Kashi, Banaras, Varanasi. There is a temple in Banaras, which is famous because there is neither worship nor ringing of bells there. Apart from this, the structure of that temple also attracts everyone towards itself. The identity of Banaras is due to the ghats and idols here. There are many such temples here in Kashi Vishwanath, which attract people for one reason or the other. Similarly, there is a temple in Banaras, it is surprising not because of the grand aarti, but because of the aarti being held. There is neither worship nor ringing of bells here. Apart from this, this temple is also a center of attraction due to being submerged in water and being inclined. So let us know where this temple is in Banaras and why it is not worshipped. Apart from this, know that what is such a special thing in the temple of this temple that it is compared to the wonders of the world. So know the special things related to this temple, knowing about where you will also be surprised… Where is this temple? This temple of Banaras is on Dattatreya Ghat near Manikarnika Ghat. This temple is on the banks of river Ganga and whenever the water level of river Ganga is high in the year, this temple gets submerged in water. Now the question is why there is no worship in this temple. There are many types of stories regarding this. By the way, it is believed that due to some curse no one worships here and this temple remains submerged in water, due to this also worship cannot be done here. The temple leans like the Leaning Tower of Pisa It is said that this temple is 300 years old and this temple is inclined like the Leaning Tower of Pisa. You can find out just by looking at how much the temple is inclined. This temple has been leaning 9 degrees to one side for hundreds of years, while the Leaning Tower of Pisa is only 5.5 degrees. Sometimes the level of the Ganga becomes a little high, then the water reaches its peak. Soil accumulates in the temple and the temple, which has been facing water for many years, is still standing and leaning. Many stories are prevalent about the temple. People here also call it Kashi Karwat. The special thing about this temple is that this temple is standing in the same way even after being tilted so much and after being submerged in water for many months. Regarding the story of its making, it is said that this temple was built in the 15th century. According to the 'Archaeological Department of India', this temple was built in the 18th century, while according to the revenue records, in 1857, the 'Raj Pariwar of Amethi' got this temple constructed. Many tourists come to see this. If it is said that which temple is mostly photographed in Kashi, then it is this temple. Unique story related to the temple According to the local people, this temple was built by Maharani Ahilyabai Holkar. It is said that one of her maids, Ratna Bai, expressed her desire to build a Shiva temple in front of Manikarnika Ghat, after which she borrowed money from Ahilya Bai for the construction. Ahilya Bai was happy to see the temple, but she told Ratna Bai not to give her name to this temple, but the maid did not listen to her and named the temple as Ratneshwar Mahadev. Ahilya Bai got angry on this and cursed that very few darshan-worship would be possible in this temple. Many dental stories are prevalent about this temple. Local people call it Kashi Karwat. At the same time, many people also call this temple Matrirun Temple. This is because someone built this temple to repay his mother's debt, but this temple became crooked. In such a situation, it was said that the loan cannot be taken from the mother's loan.

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0