NEKI KI DEEWAR
“ नेकी की दीवार “ . हज़ारों दफा निकला हूँ इस चौराहे से पर नज़र आज पड़ी 'जो आपके पास अधिक है, वो छोड़ जाइए और जो आपकी जरूरत का है वो यहां से ले जाइए', यह कांसेप्ट है नेकी की दीवार का। जिसका मकसद यह है कि किसी को मांगने की जरूरत न पड़े। बल्कि अपनी जरूरतें सभी आपसी मेल-जोल से पूरी कर लें। शहर में जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाई गई नेकी की दीवार को मदद का इंतजार है। इस दीवार पर शुरू में तो लोग कपड़े टांक कर जाते थे, लेकिन अब कोई नहीं आता। इस कारण यह दीवार खाली रहती है।बेहद दुख की बात हैं ये । स्टूडीयोधर्मा आप सभी से यहाँ “नेकी की दीवार” पर जाकर जो की सोफिया गर्ल्स स्कूल के ठीक सामने स्थित हैं मदद करने की अपील करता हैं ,मेरठ छावनी परिषद द्वारा चलाया जाने वाला बहुत ही अच्छा कॉन्सेप्ट हैं ये
Google Location
What's Your Reaction?






