Religious Marvels

बनेडिया जी जैन मन्दिर,इंदौर,मध्य प्रदेश.

बनेडिया जी जैन मन्दिर,इंदौर,मध्य प्रदेश. `हवा में उड़कर आया है ये मंदिर इसलिए खुदाई में नहीं मिली नींव,वैज्ञानिक भी हैं हैरान. भारत में एक से बढ़कर एक अनोखे मंदिर है जिनके अपने ही कुछ रहस्य हैं. कई मंदिरों ने तो वैज्ञानिकों को भी हैरान कर रखा है. ऐसा एक जैन मंदिर इंदौर में है जिसके बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि इसे यहां बनाया नहीं गया बल्कि ये हवा में उड़ कर आया हुआ है इसलिए इस मंदिर की नींव नहीं है. आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने वैज्ञानिकों को हैरान कर रखा है जिस मंदिर के बारे में यहां बताया जा रहा है, वह इंदौर के नजदीक बनेडिया गांव में बनेडिया जी का मंदिर है. इस मंदिर का संबंध जैन धर्म से है. यहां के लोगों का कहना है कि यह मंदिर यहां बनाया नहीं गया था बल्कि यह हवा में उड़ कर आया हुआ है इसलिए इस मंदिर की नींव नहीं है. इंजीनियर ने की पड़ताल, फिर खुद हो गए हैरान इसी बात की पड़ताल करने के लिए इंजीनियर की एक टीम ने मंदिर की खुदाई की. खुदाई करने के बाद जो परिणाम इंजीनियर को मिले वह बिल्कुल चौंकाने वाले थे. गांव वालों की बात इंजीनियर्स को भी बिल्कुल सही लगी कि इस मंदिर में नींव नहीं मिली. मंदिर की खुदाई के बाद इंजीनियर्स भी सोच में पड़ गए कि इतने बड़े मंदिर को बिना नींव के कैसे बनाया गया होगा और यह वर्तमान समय में भी इतने बड़े क्षेत्रफल को कवर करते हुए कैसे खड़ा है! क्या है मंदिर की मान्यता? मंदिर से जुड़ी यह कहानी दुनिया भर के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है. देश-विदेश के पर्यटक यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर के बारे में एक किस्सा बहुत प्रचलित है कि इस विशेष मंदिर को एक मुनी अपने साथ ले जा रहे थे लेकिन तभी वह अचानक से इसे रखकर तपस्या में लीन हो गए. शाम होने तक उन्होंने इस मंदिर को अपनी जगह से नहीं उठाया और तपस्या में ही बैठे रहें, जिसके बाद ये मंदिर अपनी जगह पर स्थाई हो गया. यह भव्य मंदिर अष्टकोणीय है जिसमें सपोर्ट देने के लिए एक भी खंबे का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 6 से 8 फीट मोटी दीवारों वाले इस मंदिर में जैन तीर्थंकर अजीत नाथ जी की प्रतिमा जी विराजमान है ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0