Architectural ruins

हस्तिनापुर,मेरठ में पांडव टीले पर ही एक कुआं बना है

हस्तिनापुर,मेरठ में पांडव टीले पर ही एक कुआं बना है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस कुएं के पानी से ही द्रोपदी और पांडव स्नान करते थे। पांडव टीले पर बने इस कुएं को लोग अमृत कुएं के नाम से जानते हैं। इस कुएं का जीर्णोद्वार कराया गया है, इसका निचला हिस्सा लाखौरी र्इंटों से बना है। पुरातत्व विभाग ने इस स्थान को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया है। शनिवार के दिन इस कुएं के पानी से स्नान करने के लिए लम्बी कतार लगती हैं ।मान्यता हैं कि इस कुएं के पानी में ऐसे चमत्कारी तत्व हैं जिससे चर्म रोग नष्ट हो जाते हैं।



Google Location

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0