GOLE GUMBAJ,BANTIKHEDA,SHAMLI गोल गुम्बज,बनती खेड़ा,शामली,उत्तरप्रदेश.
गोल गुम्बज,बनती खेड़ा,शामली,उत्तरप्रदेश. यह एक ऐतिहासिक स्मारक है जो कि स्थित हैं गांव बनती खेड़ा जिला शामली उत्तरप्रदेश मे। यहां के लोगों का मानना है कि यह स्मारक एक रात में तैयार की गई थी इस स्मारक में एक खुफिया सुरंग मिलने का भी दावा किया गया है यह देखने में काफी भव्य और दर्शनीय है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से काफी लोग आते हैं। कई बार आकाशिए बिजली गिरने के कारण भी यह स्मारक श्रतिग्रस्त हो गई हैं। यहां के लोगों को इसके इतिहास की जानकारी कम है जिसके कारण यह प्राचीन स्मारक अपनी लोकप्रियता खो रही है और दिन पर दिन इसकी हालत और भी खराब होती जा रही है मेरा मानना है कि इसकी जांच पुरातात्विक विद्वानों से होनी चाहिए जिससे इस ऐतिहासिक स्मारक का इतिहास सबके सामने आ सके।
Google Location
What's Your Reaction?






