BHOLA JI BREAD PAKAURAE WALAE,RITHANI,MEERUT
भोला जी ब्रेड पकौड़े वाले,रिठानी,मेरठ . अगली बार दिल्ली रोड से गुज़रे तो ज़रा संभलकर गुज़रे यह कोई आम खोखा नहीं है जनाब यहाँ पर मिलता है बहुत ही स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़ा । इस जगह की प्रसिद्धि का हिसाब आप यहाँ पर लगी भीड़ से ही लगा सकते हैं,छोटा हो या बड़ा,किसी फ़ैक्ट्री में काम करने वाला मज़दूर या फिर उस फ़ैक्टरी का मालिक कोई बड़ा इंडस्ट्रीयलिस्ट सभी आपको यहाँ नज़र आजाएंगे। ब्रेड पकौड़े के साथ यहाँ पर छोले चावल भी मिलते हैं । लगभग 40 वर्ष पूर्व भोला नाथ जी ने यहाँ यह कार्य आरम्भ करा और अब उनके पुत्र श्री विमल जी वही पुरानी परंपरा क़ायम रखे हैं । Bhola Pakode Wala
Google Location
What's Your Reaction?






