SHRI RAJ RAJESHWARI TRIPUR SUNDARI TEMPLE,SAMRAT PALACE,GARH ROAD,MEERUT
श्री राज रजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर ,सम्राट पैलेस कॉलोनी गढ़ रोड मेरठ . माँ भगवती का ऐसा अनुपम ,भव्य मंदिर देखते ही बनता हैं जो कि सन 1990 में अग्रवाल बिल्डर्ज़ एंड कोलोनाईजर्स ने त्रिपुरसुन्दरी माता राज राजेश्वरी के चरणो में समर्पित किया हैं । माता रानी के इस भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनन्त श्री विभूषित जगदगुरु शंकराचार्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के कर कमलों द्वारा की गई हैं । इस मंदिर में प्रवेश करते ही एक अदभूत अनुभूति होती हैं ऐसा शांत एवं पवित्र वातावरण निश्चय ही केवल दैविक चमत्कार ही हैं मंदिर परिसर में एक सुंदर गौशला भी हैं । यहाँ पर सावन के महीने में सिद्ध पारे के शिवलिंग पर अभिषेक करनेवाले की सभी मुरादें पूरी होती हैं माता राज राजेश्वरी का दिव्य स्वरूप , सभी भक्तों को आकर्षित करता है , नित्य पाठ , कीर्तन एवँ सात्विक शान्ति भक्तों को असीम आनंद प्रदान करता है ... मन्दिर परिसर मे ६४ योगिनीयोँ की मूर्तियाँ भी स्थापित हैं।
Google Location
What's Your Reaction?






